मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में रॉन्ग साइड से आ रहा हाई स्पीड ट्रक बारातियों को कुचलते हुए निकल गया। 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए। ट्रक ने पहले दूल्हे की घोड़ी को टक्कर मारी थी। इससे घोड़ी पर बैठा दूल्हा दूर जा गिरा। उसके जीजा ने हाथ पकड़कर उसे खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन घोड़ी के साथ चल रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया।
10 गंभीर घायलों में से 7 को रायसेन जिला अस्पताल और तीन को भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है।
घाट खमरिया के रहने वाले पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार की बेटी शिवानी की शादी नर्मदापुरम के आंचलखेड़ा के रहने वाले विश्राम सिंह से तय हुई थी। सोमवार को बारात आई थी। रात में घाट खमरिया से बारात निकली थी।