खरगोन जिले के टांडाबरूड थाना क्षेत्र में बरूढ़ फाटे पर रोड के किनारे एक 30 साल के अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद टांडाबरूड पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना रात को हो सकती है, लेकिन सुबह पता चला। जिला अस्पताल में पीएम हुआ है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई। सिर और चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आरंभिक तौर पर हादसे की आशंका को मानकर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, टांडाबरूड फाटे पर लाश मिली है। पोस्टमॉर्टम के लिए खरगोन जिला अस्पताल ले जाया गया है। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। एसडीपी रोहित लखारे ने बताया कि पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अभी जांच जारी है।
फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी रितेश यादव के मुताबिक, घटना के संदर्भ में फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। इस बीच, प्राथमिक जांच में हादसे की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस कारण की जांच में लगी हुई है।