खरगोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से एक पेट्रोल पंप संचालक से ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने उन्हें वॉट़्सऐप कॉल करके बताया कि उनकी बेटी को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर 20 लाख रुपए का फ्रॉड का आरोप है।
ठगों ने मां-पिता को बेटी की चीखने की आवाज भी सुनाई और 50 हजार रुपए की मांग की। परिजन ने रुपए दिए, लेकिन ठगी की आशंका होने पर उन्होंने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत की।
पेट्रोल पंप संचालक श्याम भंडारी ने बताया कि उनकी बेटी इंदौर में पढ़ रही है। ठगों ने जब उन्हें बेटी की गिरफ्तारी की बात कही तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। मां ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उन्हें बेटी की आवाज सुनाई, जिससे वे डर गए।
पिता ने एक रिश्तेदार को बेटी के हॉस्टल भेजा, जिससे मामले का राज खुल गया और उन्होंने साइबर पुलिस को शिकायत की।