भानपुरा क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। खेत में परिजन को भोजन देने जा रही 12 वर्षीय बालिका पर कुत्तों का झुंड हमला कर दिया। 7 से 8 कुत्ते ने दो मिनट के अंदर बच्ची के शरीर को 15 से अधिक जगहों पर काट दिया। घायल होने और अधिक खून बहने के कारण बालिका की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भानपुरा से करीब ढाई किमी दूर ग्राम पंचायत लोटखेड़ी के गांव नयी मोड़ी में निवासी तनीषा (12) अपने पिता लोकेश नाथ बैरागी के साथ घर से 300 मीटर दूर के खेत में परिजन को भोजन देने गई थी। लौटते समय गरोठ रोड के पास तौल कांटे के पास कुत्तों का झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह से नोचा।
बच्ची की चीखों को सुनकर खेत में काम करने वाले मजदूर दौड़े और उसे बचाने की कोशिश की। परिजन को सूचित किया गया।
परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बालिका को लेकर उन्हें भानपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की घोषणा की। थाना प्रभारी बलवीर यादव ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। सिविल अस्पताल के डॉ. अनुराग ने बताया कि गहरे घाव और अधिक खून बहने के कारण बच्ची की मौत हुई। परिवार ने अभी तक पीएम नहीं करवाया है, इसलिए मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है