जैसलमेर में भारतीय शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान एक फाइटर जेट का क्रैश हो गया है। मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे, शहर से 2 किमी दूर, भील समाज के हॉस्टल के पास विमान गिरा। घटना के समय, वह कमरा खाली था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसमें दो पायलट थे, जो क्रैश से पहले बाहर निकल चुके थे। जब विमान गिरा, तो उसका मलबा घर की दीवार से टकरा। इसके पश्चात, इलाके में हाहाकार मच गया।