शिवपुरी जिले में जनपद सदस्य पति और उसके दो भाइयों ने मिलकर आदिवासी दंपती की बेरहमी से मारपीट कर दी। दंपती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलारस पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना बुधवार की रात कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता कंचनपुर गांव की है।
हरपाल आदिवासी ने बताया कि उसके भाई प्रकाश आदिवासी (55) ने अपने खेत पर धनिया की फसल को काट कर रख रखी थी। रात के समय कोलारस जनपद सदस्य अपिशा बघेल का पति जगपाल बघेल अपने दो भाई कान्हा और टीकाराम के साथ मिलकर बुधवार की रात खेत में रखी धनिया की फसल ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे।
इसी दौरान उसका भाई प्रकाश आदिवासी और उसकी पत्नी आशा बाई खेत पर पहुंच गए थे। जब दोनों ने तीनों भाइयों को फसल भरकर ले जाने से रोका तब तीनों भाइयों ने मिलकर प्रकाश व उसकी पत्नी की लाठी-डंडों से बेरहमी कर दी थी। कोलारस थाना पुलिस ने जगपाल बघेल अपने दो भाई कान्हा और टीकाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।