इंदौर के विजयनगर इलाके के एक सीमेंट व्यापारी के यहां हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी के यहां 10 लाख रुपए की लूट की थी। वे घर में रखा लॉकर भी ले गए थे। इसमें नकदी के अलावा जेवर भी रखे थे। इस मामले में डीसीपी जोन 2 जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
इस मामले में पुलिस ने लगातार सीसीटीवी और मोबाइल डाटा निकाले। जिसमें उदयपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात की पूरी साजिश नौकर ने रची थी। पुलिस के मुताबिक हर्ष कौल निवासी एच एफ 172 स्कीम 54 के घर में उस समय चोरी की वारदात हुई।
जब वे अपनी डॉक्टर पत्नी स्वाति के साथ गुजरात घूमने गए थे। उनके घर पर मां अकेली थी। सोमवार को जब उन्होंने नीचे आकर मेन गेट खोले तो ताले टूटे पड़े थे। घर से एक लॉकर गायब था। उसमें सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी रुपए रखे हुए थे।
पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे। इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिसमें गोपाल पिता चमनलाल, दशरथ, शंकर और दौलत सहित एक अन्य को पकड़ा है। गोपाल व्यापारी के यहां काम करता था।