कटनी में लूट की घटना के बाद पुलिस ने दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन में सहयोग किया। गिरफ्तार बदमाशों में से एक का नाम ऋतिक है। उन्हें कटनी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
सतना की सिटी कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की टीम ने सतना रेलवे स्टेशन के पास से बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं।
घटना के मुताबिक, बुधवार को कटनी के सिटी कोतवाली अंतर्गत चांडक चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मातेश्वरी लाइम के कर्मचारी सुरेंद्र सिंह पिता मान सिंह के साथ लूट की थी। सुरेंद्र स्टेट बैंक की ब्रांच से 5 लाख रुपए निकाल कर अपनी बाइक से जा रहा था तभी बदमाशों ने उसका बैग झटक लिया और भाग निकले।
कटनी पुलिस ने बुधवार को सिटी कोतवाली अंतर्गत चांडक चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने मैहर पुलिस को जानकारी दी और कुछ स्थानों पर बदमाशों की तलाश भी की।