हरदा में 6 फरवरी को हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले में राज्य शासन ने उप संचालक औद्योगिक सुरक्षा अजय पाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उधर हरदा हादसे के तीन दिन बाद सस्पेंड किए गए निरीक्षक नवीन कुमार बरवा को चार्जशीट सौंप दी गई है और उनके विरुद्ध विभागीय जांंच शुरू हो गई है। हरदा मामले में श्रम विभाग के अधिकारी जरूरत से अधिक गोपनीयता बरत रहे हैं और अपनी गलती छिपाने के लिए रिपोर्ट सार्वजनिक करने से बच रहे हैं। उधर इस मामले में श्रम विभाग की रिपोर्ट से मंत्री की नाखुशी के बाद अब नए सिरे से जांच करने की तैयारी की जा रही है।
हरदा में पिछले माह हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में श्रम विभाग ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रभारी संचालक और उपसंचालक भोपाल एपी (अजयपाल) सिंह को निलंबित कर दिया है। शुरुआती दौर में यह बात सामने आई थी कि श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा इस हादसे के मामले में विभाग की ओर से कराई गई जांच रिपोर्ट पेश करने के बाद उसमें लापरवाही के चलते अजय पाल को सस्पेंड किया गया है। बाद में अफसरों ने बताया कि सिंह का निलंबन निरीक्षक नवीन कुमार बरवा के विरुद्ध कोर्ट की टिप्पणी छिपाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।