भोपाल: एक नमकीन फैक्ट्री के मालिक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वे भोपाल में डिलीवरी देने के बाद सीहोर लौट रहे थे। शुक्रवार रात 11 बजे लालघाटी स्थित VIP गेस्ट हाउस के सामने अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें हमीदिया अस्पताल में लाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस अब आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
सीहोर के सुदामा नगर निवासी राजेश राठौर (46) रोज सीहोर भोपाल अप डाउन करते थे। उनकी ए-1 नमकीन नामक फैक्ट्री भोपाल के बड़वाई एयरपोर्ट रोड पर स्थित है। शुक्रवार रात को वे भोपाल स्टेशन के पास डिलीवरी करने गए थे और वापसी के लिए निकले थे। लेकिन VIP गेस्ट हाउस के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
राजेश राठौर के बेटे प्रभात ने बताया कि हादसे के बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच के लिए जुटी है।