गुना-अशोकनगर रोड पर नगऊखेडी गांव के पास बुधवार रात को अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना देर रात को हुई जब तीनों युवक गुना से लौट रहे थे।
सूचना के अनुसार, अशोकनगर की तुलसी काॅलोनी में रहने वाले बाइक सवार तीन दोस्त प्रमेन्द्र लोधी, नेपाल सिंह (22 वर्ष), बीकेश यादव (17 वर्ष), और कल्ला जोगी (38 वर्ष) थे। ये तीनों दोस्त हलवाई के काम करते थे। रात के लगभग 10 बजे वे अपने घर की ओर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।
दुर्घटना में प्रमेन्द्र लोधी और बीकेश यादव की मौत हो गई जबकि कल्ला जोगी घायल हो गए। रात के समय उनके शवों को शाढ़ौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम गृह में रखा गया और गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम किया गया। घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने शाढ़ौरा रेलवे फाटक के कैमरों की जांच की है लेकिन कोई सबूत नहीं मिला है जिससे किस वाहन ने टक्कर मारी है। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू की है।