पिपरई थाना क्षेत्र के फुलेदी गांव में तीन लोगों के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। यह विवाद कुएं पर पानी भरने के मामले में उत्पन्न हुआ। पड़ोसी उसके कुएं से पानी भरने आए लोगों को शराब के नशे में गालियां दे रहा था। जब उन्होंने गालियां देने से मना किया तो मां, बेटा, और दामाद के साथ मारपीट की गई, जिसके कारण सभी घायल हो गए।
घायलों ने बताया कि वे पास में रहने वाले राजालाल के कुएं से पानी भरते थे। गुरुवार देर शाम राजालाल शराब के नशे में पानी भरने की वजह से गालियां दे रहा था। तभी धर्मेंद्र अहिरवार (30) समझाने के लिए चला गया। इसी दौरान राजालाल, अभिषेक, और रंजीत आए। युवक के साथ मारपीट करने लगे। बेटे के साथ मारपीट होता देख, बचाने के लिए मां सुशीला अहिरवार (60) आई, और उसकी भी पिटाई कर दी। तभी पिपरेसरा गांव का सुशीला का दामाद बचाव करने आया, तो उसको भी डंडे मार दिए।
इस मारपीट में धर्मेंद्र और उसकी मां सुशीला को अधिक चोटें लगी हैं। घायलों को पिपरई लेकर गए प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।