सीहोर जिले की रेहटी पुलिस ने 13 जुआरियों से 11 लाख 80 हजार रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने जिले में चल रहे अवैध जुआं के संबंध में धरपकड़ के लिए दिए गए निर्देशों के तहत एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी टीआई राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को पकड़ा जाकर केश को जब्त किया है।
बताया गया है की रगुनंदन के खेत पर ग्राम मांजरकुई बरखेडा रोड पर कुछ लोग अवैध जुआ खेल रहे हैं। सूचना से हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रगुनंदन के खेत ग्राम मांजरकुई पहुंचे जहां कुछ लोग ताश से जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।