रविवार की सुबह, मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्हेड़ मार्ग पर स्थित गिट्टी की खदानों के पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की लापता अवस्था की खबर से सनसनी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जम गई, जिसके कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और डायल हंड्रेड टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी की तलाशी ली, जिसमें एक मोबाइल भी बरामद किया गया। पुलिस ने मोबाइल और स्कूटी को कब्जे में लिया और थाने ले गई।
मनासा थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम से देवानंद पिता रामलाल रैकवार (55) लापता हैं और यह स्कूटी उनकी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।