Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeMadhya PradeshRewaचेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नईगढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई चेन स्नेचिंग के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुसुमकली जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके गले से सोने की लॉकेट खींची गई और फिर बदमाश फरार हो गए।

एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पहला आरोपी आशिक मंसूरी है, जो मंडलेश्वर जिले, खरगोन के निवासी हैं, और दूसरा आरोपी असलम खान है, जो शाहपुर के निवासी हैं।

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई सोने की लॉकेट बरामद की है, जिसकी कीमती करीब 25 हजार रुपये हैं, और बिना नंबर की पल्सर बाइक भी बरामद की गई है, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments