खंडवा में शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक मजदूर मैकेनिक, जो अपने घर की तरफ जा रहा था, उसे हादसे में शामिल हो गया। जब खबर मिली, तो उसके माता-पिता भी तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हो गए। अस्पताल पहुंचते ही उनकी बाइक सवारी माता-पिता का भी एक्सीडेंट हो गया। मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह घटना पुनासा-नर्मदानगर रोड़ की है। पुनासा से नर्मदानगर की तरफ जा रहे राहुल पिता गोपाल चौहान को हार्वेस्टर ने टक्कर मारी दी। राहुल घायल हो गया। वह पुनासा में एक ऑटो गैराज मैकेनिक हैं। काम से छुट्टी होने पर वह घर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। उनके दोनों पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गए।
राहुल को लोगों ने उसकी घायल अवस्था में पुनासा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से परिजन को सूचना दी गई कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। माता-पिता तत्काल बेटे को देखने के लिए पुनासा के लिए बाइक से निकल पड़े। नर्मदानगर के बाहर वन विभाग डिपो के पास उनकी बाइक से हिरण टकरा गया। दोनों बाइक से गिर पड़े। हादसे में राहुल की मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिता गोपाल चौहान को हल्की चोट आई है।