जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत रुठियाई हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक आमने-सामने टकराकर गिर गईं। इसी दौरान पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदता हुआ चला गया। शनिवार सुबह दोनों शवों का पीएम किया गया। वहीं घायल को भोपाल रैफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार निजामपुर के रहने वाले बबलू पुत्र राधेश्याम अहिरवार उम्र 23 वर्ष, अंकित पुत्र प्रीतम सिंह अहिरवार उम्र 19 वर्ष और मोहन पुत्र बाबूलाल अहिरवार निजामपुर से गुना जन्मदिन में शामिल होने कुशमोदा आ रहे थे। शुक्रवार रात तीनों एक ही बाइक से गुना के लिए निकले। रुठियाई हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक की दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गयी। दोनों बाइक आमने-सामने टकरायीं। टक्कर से बाइक सवार नीचे गिर गए।
इसी दौरान पीछे से आ रहा कोई अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदता हुआ चला गया। इससे बबलू एवं अंकित अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया। एहम डॉक्टरों ने बबलू और अंकित को मृत घोषित कर दिया। वहीं महेश के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। उसे गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया है।
दूसरी बाइक पर बैठ युवक बाइक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को चौकी में रखवा दिया। वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया हैं। शनिवार को दोनों शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिए गए।