सोलर पैनल लगाने पर अब महंगाई की चिंता। अब इसे प्रति यूनिट 1.80 रुपये का फिक्स चार्ज देना होगा। विद्युत नियामक आयोग ने ग्रिड इंटरेक्टिव रिन्यूएबल एनर्जी रेगुलेशन 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल से 15 यूनिट बिजली पर ₹27 रुपये का फिक्स चार्ज लिया जाएगा।
अब तक प्रदेश में इस पर कोई फिक्स चार्ज नहीं लिया जाता था। राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सोलर पैनल से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक महीने भर में 350 यूनिट बिजली बनेगी, इसका मतलब हर महीने 540 रुपये का फिक्स चार्ज देना होगा।