Thursday, November 14, 2024
Google search engine
HomeMadhya PradeshDamohपति से विवाद में पत्नी ने खाया जहर

पति से विवाद में पत्नी ने खाया जहर

दमोह देहात थाना क्षेत्र में आने वाले किशुन तलैया इलाके में रहने वाली एक महिला ने पति से विवाद के चलते रविवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो परिवार के लोगों को पता चला, उसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी।

जिला अस्पताल में उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महेश सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय महिला मनीषा ने जहरीला पदार्थ खाकर पहुंची थी। उसकी हालत नाजुक थी इसलिए उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को खबर की और इलाज शुरू कर दिया। इसके बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जिला अस्पताल की सूचना के बाद नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी जिला अस्पताल पहुंचे और महिला के मरणासन्न बयान दर्ज किए। नायब तहसीलदार चतुर्वेदी ने बताया की महिला का कहना है उसके और पति के बीच विवाद होता रहता है इसी तनाव के चलते गुस्से में आकर बैठ से चिड़िया मार पाउडर खा लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments