40 साल की महिला ने रतलाम में पुलिस से बचने के लिए होटल की दूसरी मंजिल से कूद ली। उन्हें घायल हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। शनिवार से रविवार की रात को सेक्स रेकैट की सूचना पर पुलिस ने होटल में छापा मारा था।
मामला महिदपुर रोड पर ताल फंटे के पास संजय पैलेस होटल का है। आलोट SDOP शाबेरा अंसारी को होटल में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। उन्होंने एक व्यक्ति को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा।
होटल के मालिक संजय राठौड़, मेहरबान सिंह और राकेश चौहान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की आगाही पर महिला ने पीछे की ओर भागने का प्रयास किया और होटल की दूसरी मंजिल से कूद ली।
महिला को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। महिला को इंदौर रेफर किया गया है। उनकी गंभीर हालत की वजह से उन्हें इंदौर ले जाया गया है।
SDOP ने बताया कि तीनों आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें 18 मार्च तक की रिमांड मिली है। इस मामले में महिला को भी आरोपी बताया गया है।