Wednesday, October 9, 2024
Google search engine
HomeMadhya Pradeshrajgarhदो बाइक की भिड़ंत में 2 की मौत, 5 घायल, 2 भोपाल...

दो बाइक की भिड़ंत में 2 की मौत, 5 घायल, 2 भोपाल रेफर

राजगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आयी एक दुखद घटना के बारे में सूचना मिली है। खुजनेर रोड बरखेड़ा स्थित मोर पीपली जोड़ पर शुक्रवार-शनिवार रात्रि को लगभग दो बजे दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो बाइक चालकों की मौत हो गई जबकि पांच व्यक्तियों को चोटें आई। चोटियों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो व्यक्तियों की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें भोपाल भेज दिया गया है।

राजगढ़ अस्पताल के पदस्थ चौकी इंचार्ज एएसआई गुलाबसिंह ने बताया कि इस दुर्दशा का कारण खुजनेर रोड बरखेड़ा के पास मोर पीपली जोड़ में हुई बाइकों की टक्कर थी। इस हादसे में दोनों बाइकों के चालकों श्याम सौंधिया (18) और सन्तोष पिता हरिप्रसाद मोची (मारवाड़ी) (50) की मौत हो गई। घायलों में से दो व्यक्तियों को भोपाल रेफर किया गया है, जो की गंभीर चोटों से प्रभावित हैं। शेष तीन घायलों का उपचार राजगढ़ जिला अस्पताल में हो रहा है।

अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को शव देने के बाद उनके नाम और पता भी जारी किया है। इस हादसे में मृतक और घायल व्यक्तियों के विवरण निम्नलिखित हैं:

मृतक:

  1. श्याम पिता फूलसिंह सौंधिया, उम्र 18 वर्ष, निवासी-गौरियाखेड़ा, थाना-खुजनेर
  2. सन्तोष पिता हरिप्रसाद मोची (मारवाड़ी), उम्र 50 वर्ष, निवासी-पचोर

घायल:

  1. अल्फेज पिता अब्दुल रज्जाक, उम्र 18 वर्ष, निवासी-खुजनेर (भोपाल रेफर)
  2. सुनिल पिता गिरवरसिंह सौंधिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी-पाड़ल्यखेड़ी, थाना-खुजनेर (भोपाल रेफर)
  3. रामबाबू पिता पूरनलाल अहिरवार, उम्र 32 वर्ष, निवासी-भीलखेड़ा, थाना-तलेन
  4. गोविन्द पिता लक्ष्मीनारायण सौंधिया, उम्र 18 वर्ष, निवासी-पाड़ल्यखेड़ी, थाना-खुजनेर
  5. राजू पिता बजेसिंह सौंधिया, उम्र 18 वर्ष, निवासी-मुरारिया, थाना-
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments