पेटलावद जनपद क्षेत्र के बामनिया और खवासा के बीच सातेर घाटी में बुधवार शाम को कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार का एक हाथ घटनास्थल से कई मीटर दूर जा गिरा। वहीं घटनास्थल से कार भी कई मीटर तक दूर घिसटते गई। इस घटना में बाइक सवारों की पहचान नहीं हुई है, जबकि कार का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।