एरोड्रम पुलिस के मुताबिक 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि वह घर के पास श्रीदेवी डेयरी पर दूध लेने पहुंची। यहां मनीष बैठा हुआ मिला। पीड़िता ने दूध मांगा तो उसने कहा कि वह अंदर आ जाए। पीड़िता ने कारण पूछा तो मनीष ने कहा कि अंदर आ फिर बताएगा।
पीड़िता अंदर पहुंची तो मनीष ने उसका हाथ पकड़ा और घर के अंदर ले गया। यहां मनीष ने नाबालिग के साथ गलत काम करने की कोशिश की। इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया तो कहने लगा कि यहां कैमरे लगे हैं सब रिकार्ड हो गया है। किसी को बताया तो उसे वायरल कर देगा। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद जैसे-तैसे वह पीछे वाले रास्ते से भागकर घर गई और अपनी मां को पूरी बात बताई।