पुराने विवाद में युवक पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में युवक के सिर में चोट लगी है और कान कट गया। मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सदर बाजार थाना पुलिस ने फरियादी सैय्यद सेफ अली (25), निवासी साउथ गाडराखेड़ी की शिकायत पर आरोपी रोशन पिता समीम खान (53), निवासी सिकन्दराबाद कॉलोनी, सखा निवासी सदर बाजार और फरान पिता रोशन निवासी सदर बाजार के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
घटना सिकंदराबाद कॉलोनी मस्जिद के पास की है। आरोपियों ने पुराने विवाद की बात को लेकर सैय्यद सेफ अली पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसे सिर में चोट लगी और कान कट गया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।