Thursday, September 12, 2024
Google search engine
HomeMadhya Pradeshchhindwaraसौसर के कच्चीढाना मैग्नीज खदान में हादसा

सौसर के कच्चीढाना मैग्नीज खदान में हादसा

कच्चीढाना के ग्राम में स्थित मैग्नीज खदान में मिट्टी धंस गई है। इस घटना में एक कामगार की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर है। घटना बुधवार शाम को हुई है।

खदान के एक हिस्से में मिट्टी धंस गई जिसके चलते तीन कामगार मिट्टी में दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई है। दो गंभीर कामगारों को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को मैग्नीज खदान के एक हिस्से से मिट्टी निकालते समय मिट्टी का बड़ा हिस्सा धंस गया था। यहां काम कर रहे कामगार अजय खातरकर, गंगाधर डोइजड और सनतराम मलबे में दब गए थे।

अजय खातरकर की मौत हो गई है। गंगाधर और सनतराम की हालत गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को नागपुर भेजा गया है। खदान प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments