शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही महिला नपा सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार 6 अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 12 अमानगंज मोहल्ला फूला देवी के पास रहने वाली नगर पालिका सफाई कर्मी लीलाबाई पति स्व प्रेमलाल बाल्मिक उम्र 60 वर्ष है। वह परिवार सहित शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे सतना से शादी समारोह में शामिल होकर वापस छतरपुर लौट रहे थे। लेकिन लड़की अर्चना की जिद पर उसको ससुराल नौगांव छोड़ने के लिए जाने लगे। तभी ओरछा रोड थाना के पास गैस एजेंसी के ठीक सामने रात 1 बजे कार चलाते समय उसके नाती साहिल को नींद आ गई और कार खाई में जा गिरी। कार में 7 लोग सवार थे लीला बाई, साहिल नाती, बेटी अर्चना, ननद लक्ष्मी, नाती नितिन, एक छोटी नातिन, घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।
जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान लीला को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य 6 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लीला बाल्मिक नगर पालिका में सफाई का काम करती थी उनकी उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है अगले साल उनका रिटायरमेंट था।
मृतका के पुत्र मुकेश बाल्मिक ने बताया कि हमारी बड़ी मां सतना शादी से लौट कर, बहन की ससुराल नौगांव छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। भाई समेत परिवार के 6 लोग घायल हैं, उनका अस्पताल में उपचार हो रहा है। नाती तरुण ने बताया कि हमारी दादी लीला बाई शादी से वापसी लौटी और बुआ अर्चना को छोड़ने नौगांव जा रही थी इसी दौरान गाड़ी चला रहे साहिल को नींद आ गई और गाड़ी खाई में जा गिरी।