भिंड में लोकसभा चुनाव की तारीख के साथ आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इस दौरान, भिंड के तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इन युवकों के पास अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। उनमें से ये तीनों वारदात की नीयत से घूम रहे थे। एक युवक से अवैध हथियार लोडिड जब्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक, उमरी थाना पुलिस ने लहार रोड लाला के निकट वार्ड नंबर 4 में रहने वाले सोनू पुत्र आदिराम दौहरे को गिरफ्तार किया। उसके पास अवैध कट्टा और कारतूस थे जिन्हें वारदात की नीयत से घुम रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया।
इसी तरह, अमायन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अडोखर मोड पर अवैध हथियारों के साथ बैठा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के आने पर युवक ने फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसे रोहित या छोटे पुत्र रामसिया चौहान के नाम से जाना जाता है, जो खटीक मोहल्ला में निवास करता है। उससे 315 बोर का लोडिड कट्टा और कारतूस बरामद किए गए।
इसके अलावा, रौन थाना प्रभारी रविंद्र सिंह तोमर ने जसावली मंदिर मोड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी आकाश पुत्र जगदीश बघेल, जो नंदना में निवास करता है, से अवैध कट्टा और कारतूस बरामद किए गए। तीनों थानों की पुलिस ने तीनों अपराधियों पर अवैध हथियारों के साथ अधिनियम एफआईआर की धारा में केस दर्ज किया। उन्हें सभी अपराधियों को न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।