जबलपुर: एक रेलकर्मी और उसके 8 साल के बेटे की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने उनकी 14 साल की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड पर शक किया है। पुलिस ने सरकारी आवास कैंपस के CCTV फुटेज की जांच की है। जांच के मुताबिक, वारदात के बाद दोनों आरोपियों को कॉलोनी से बाहर निकलते हुए देखा गया है।
पुलिस का मानना है कि प्रेम-प्रसंग के कारण वारदात हो सकती है। इस मामले में चार टीमें गिरफ्तारी के लिए तैयार की गई हैं।
जबलपुर के मिलेनियम कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में शुक्रवार को रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा (52) की लाश मिली थी, जबकि उनके बेटे की लाश फ्रिज में रखी गई थी। उनकी 14 साल की बेटी लापता थी। जांच में, धारदार हथियार के निशान मिले हैं। राजकुमार मूल रूप से पिपरिया के रहने वाले थे और वे जबलपुर में रेलवे कॉलोनी में बेटी-बेटे के साथ रह रहे थे।
बेटी ने अपनी चचेरी बहन को वॉयस मैसेज में बताया कि उनका बॉयफ्रेंड ने पिता और भाई की हत्या कर दी है। मामले में गहराई से जाँच की जा रही है।