जिले के ग्राम अमखेडा में बाइक सवार तीन युवकों को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक गांव से धार की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही दो अन्य युवकों को गंभीर चोट आई है। इधर, घायलों से चर्चा कर पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने पीएम के लिए शव भिजवाया है। नौगांव पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुल्तानपुर निवासी कृष्णा पिता सोमाजी, राहुल पिता देवीसिंह और मनीष पिता कालु बाइक से धार की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में गांव के मुख्य मार्ग पर ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में कृष्णा की मौत हो गई तथा बाइक सवार राहुल व मनीष को गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद 108 सहित डॉयल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची व घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है, हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वाहन की तलाश जारी है।