प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सागर आ रहे हैं। सागर में उन्हें राजकीय विश्वविद्यालय के भूमिपूजन का श्रेय जाता है। वह उन्हें मकरोनिया के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण कार्य की निगरानी करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से सागर में पहुंचेंगे, और मकरोनिया के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
वहां सीएम निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। उसके बाद, वे पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां मुख्यमंत्री वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के भूमिपूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, दोपहर 1.50 बजे, मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीकॉप्टर से धार के लिए रवाना होंगे।
सागर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज को बनाया गया है विश्वविद्यालय। उच्च शिक्षा विभाग ने सागर समेत प्रदेश के तीन शहरों में राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इनमें से एक है पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज सागर, जिसे अब रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय सागर का नाम दिया गया है। यहां प्रवेश 2024-25 सत्र से होगा।
सागर में राजकीय विवि की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी होते ही, उच्च शिक्षा विभाग ने गर्ल्स कॉलेज सागर की अर्थशास्त्र की प्रोफेसर शक्ति जैन को कुलसचिव बनाया है। उन्हें रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है।